रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सदस्य डॉ. सोनिया ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान भारत में बच्चों में परजीवी संक्रमण के चक्र को तोड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कृमि मुक्ति दिवस को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करना है ताकि उनके समग्र विकास, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा तक पहुंच, जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
इस अवसर पर नमामि गंगे प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. अमित कुमार ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान युवा पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करता है । उनके द्वारा छात्र छात्राओं को कृमियों के प्रकार, कृमि संक्रमण के लक्षण और उपचार के उपाय के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को कृमि नियंत्रण हेतु एलबेंडाजोल की टैबलेट वितरित की गई।