रेनबो कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट

रेनबो कॉलेज के निदेशक रिद्धिश उनियल जी ने अपने कॉलेज के होटल मैनेजमेंट के सभी छात्रों को पांच सितारा वा चार सितारा होटल में चयन पर इसे कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। प्रथम वर्ष में ही आईटीसी हैदराबाद व आईटीसी फॉर्चून हरिद्वार में छात्रों का चयन होने पर छात्रों ने कॉलेज के प्रयासों की सराहना की।

इससे पूर्व भी छात्र मसूरी के जेपी रेजिडेंसी मनोर होटल मैं 4 माह की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कर चुके हैं। निदेशक रिद्धिष उनियाल ने इसे अपने स्टाफ की मेहनत बताया व छात्रों को इसके लिए बधाई दी।

छात्रों के प्लेसमेंट में निदेशक रिद्धिश ऊनीयाल प्रवेश भट्ट (छात्र प्लेसमेंट अधिकारी )एवं शैशव राणा (सहायक प्रोफेसर) का मुख्य योगदान रहा।

श्रीनगर में कम फीस में कोर्स कर पांच सितारा होटल में चयन सभी अभिभावकों के लिए हर्ष का विषय बना हुआ है। अरकानी बिल केदार में स्थित कॉलेज श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है और नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

वर्तमान में रेनबो कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज कॉलेज में तीन कोर्स संचालित होते हैं जिनमें से एक वर्षीय डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट में एक वर्षीय योग में डिप्लोमा और एक वर्षीय मांस कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा।

https://regionalreporter.in/two-day-training-on-mushroom-production-concluded/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=qdG76ICPfjrkxEBW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: