थाना अध्यक्ष का अश्लील ऑडियो काॅल हुआ वायरल

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

ऊधमसिंहनगर जनपद में तैनात एक इंस्पेक्टर पर कथित ऑडियो के आधार पर एक युवती के साथ अश्लील बातें करने और अनुचित मांग करने का आरोप लगा है। मामले में किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने बुधवार को डीजीपी से मुलाकात पर पीड़ित युवती का प्रार्थना पत्र उन्हें सौंपकर आरोपी इंस्पेक्टर पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

विस्तार
कुछ दिन पहले पंतनगर थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था, जिसमे एक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे परिवार के पिता और पुत्री को जेल भेज दिया। इस दौरान जेल गए परिवार की दूसरी पुत्री ने भी पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की।

https://regionalreporter.in/a-girl-died-after-being-hit-by-a-dumper/

उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले पंतनगर में दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला हुआ था। उनका आरोप था कि इस मामले में राजनीतिक दबाव में एक युवती के पिता और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया। बाद में दोनों को जमानत मिल गयी थी।

इस मामले में जेल गई युवती की बहन ने उसके पक्ष का मुकदमा दर्ज न किए जाने पर सीएम पोर्टल और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। उसने पुलिस पर उनका पक्ष न सुने जाने का आरोप लगाया था।

 दूसरी और मुकदमा कायम कराने के लिए पंतनगर थाने के चक्कर लगाने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने फोन पर युवती से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने काॅल पर युवती से बात की और उससे मिलने को कहा। उन्होंने कथित ऑडियो क्लिप के हवाले से आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर युवती से अश्लील बातें कर रहा है और उससे अनुचित मांग कर रहा है। युवती बार-बार इस अनुचित मांग को पूरा न करने की बात कह रही है।

किच्छा विधायक तिलकराज तिलकराज बेहड़ ने कहा कि इंस्पेक्टर के इस कृत्य से जिला पुलिस की छवि धूमिल होने के साथ ही पीड़िता की न्याय की आस टूटी है। उन्होंने डीजीपी से पीड़िता पक्ष की ओर से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ युवती से अश्लील बातें करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर उसे निलंबित कर जेल भेजा जाए।  तिलकराज बेहड़ ने बताया कि डीजीपी ने इस मामले की जांच आईपीएस पी. रेणुका को दी है। जांच शुरू हो गयी है। एक महिला अधिकारी ने युवती के घर जाकर उसके बयान भी लिए हैं। वहीं तिलकराज बेहड़ ने कहा कि आरोपी इंस्पेक्टर ने उनके भाई को काॅल कर भी इस मामले को रफा-दफा करने की गुहार लगाई है।

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=SuXimURswdUwF5at

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: