सांप के काटने से दो मासुमों की हुई मौत

मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आया था परिवार
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

रामनगर विकास खंड के पीरूमदारा क्षेत्र में हुंडई कंपनी का शोरूम निर्माण कार्य चल रहा है। मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आया परिवार हुंडई के निर्माणाधीन शोरूम के बाहर बने अस्थाई कमरों में रहता था। रात्रि में एक जहरीले सांप ने इस परिवार के दो बच्चों को डस लिया इसके बाद दोनों मासूम बच्चों की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान दर्दनाक दोनों ने दम तोड़ दिया।

विस्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के तहसील गुनौर पन्ना निवासी सुनील कुमार रैकवार अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों के साथ यहां मजदूरी करने के लिए आए थे। बुधवार की देर रात यह परिवार अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ निर्माणाधीन शोरूम के बाहर बने अस्थाई एक कमरे में सो रहा था। इसी बीच अचानक एक जहरीला सांप उनके कमरे में आ गया और उनके बेटे दीप व बेटी नित्या को डस लिया।

https://regionalreporter.in/a-girl-died-after-being-hit-by-a-dumper/

बच्चों के दर्द में कहारने से साथ में सो रहे माता-पिता व एक पुत्र नींद से जगा और उन्होंने कमरे में सांप को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया तो पास में सौ रहे अन्य श्रमिक भी मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए जहां दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के चलते उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया।

गुरुवार की शाम इलाज के दौरान साढ़े तीन साल नित्या की मौत हो गई और शुक्रवार की सुबह 6 वर्षीय दीप ने भी उपचार के बाद दम तोड़ दिया इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराने की भी कार्रवाई की गई है।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: