पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एक विवाद उत्पन्न हुआ है, जहां एक प्राध्यापक पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी को नियुक्त किया है। इस कमेटी को एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट कुलपति को प्रस्तुत करनी है, जिससे आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

छात्रा ने लगाया आरोप
छात्राओं की शिकायत पर बीते दिन कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने आरोपी प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच को विश्वविद्यालय स्तर पर गठित कमेटी को सौंप दी है। उन्होंने सात दिनों में जांच कर जांच रिपोर्ट कुलपति के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा गया है।

आरोपी प्रो. को कृषि विज्ञान केंद्र में किया अटैच
पंतनगर विश्वविद्यालय में छात्रा द्वारा कॉलेज के प्रो. पर छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगाने के बाद इसकी शिकायत कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान से की गई, उन्होंने आरोपी प्राध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया और निलंबित प्रोफेसर को इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार से अटैच किया गया है तथा उन्हें इस दौरान जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर होगी।

https://regionalreporter.in/manu-bhaker-and-sarabjot-singh-won-bronze-in-mixed-doubles/
https://youtube.com/shorts/eAT_QnY2otM?si=p2aUqu_iZoAKBHEV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: