आर. प्रज्ञानंद ने जीता टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट का खिताब

  • विश्व विजेता को मात देकर प्रज्ञानंद बने टूर्नामेंट के विनर
  • टाईब्रेकर राउंड में 2-1 से गुकेश को हराया

ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंद ने टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया। प्रज्ञानंद ने विश्व चैंपियन डी.गुकेश को टाईब्रेकर में 2-1 से खिताब पर कब्जा जमा लिया।

बता दें कि इससे पूर्व दोनों भारतीय खिलाड़ी अंतिम दिन अपनी बाजियां हार गए थे लेकिन दोनों की बीच खिताब के लिए टाईब्रेकर मुकाबला हुआ था। जिसमें प्रज्ञाननंद ने बाजी मारी।

प्रज्ञानंद और गुकेश दोनों को अपने अंतिम दौर में मैचों में हार का सामना करना पड़ा। गुकेश को अर्जुन एरिगैसी ने हराया, जबकि प्रज्ञानंद जर्मनी के विंसेंट कीमर से हार गए।

इन असफतलाओं के बावजूद, वे लीडरबोर्ड में टॉप पर बने रहे, जिससे टूर्नामेंट टाईब्रेकर में चला गया। 

टाईब्रेकर में जोरदार वापसी

टाईब्रेकर के पहले गेम में गुकेश ने सफेद मोहरों के साथ जीत दर्ज की और खिताब के करीब पहुंच गए। दूसरे गेम में ड्रॉ होने पर गुकेश के लिए खिताब जीतना तय था, लेकिन प्रज्ञानंद ने पीछे से जोरदार वापसी करते हुए दोनों ब्लिट्ज गेम जीत लिए और विश्व चैंपियन को चौंका दिया।

https://regionalreporter.in/crpf-officer-poonam-gupta-will-get-married-in-rashtrapati-bhavan/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=hvjEsig20Dr4DB3y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: