गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजेन्द्र कुमार ने जीती प्रतियोगिता Rajendra Kumar of Garhwal University won the competition


state level speech competition

राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
”मेरा भारत विकसित भारत @2047“ रहा विषय
खबर रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में डाॅ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में अध्यनरत राजेंद्र कुमार ने ”मेरा भारत विकसित भारत @/2047“, राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। https://regionalreporter.in/chances-of-hailstorm-in-these-areas/


राजेंद्र कुमार रूद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ क्षेत्र में दूरस्थ गांव ल्वारा के निवासी हैं। वर्ष 2023 के दिसंबर माह में युवा मामले एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ”नेहरू युवा केंद्र“ रुद्रप्रयाग द्वारा ”मेरा भारत विकसित भारत @2047“ शीर्षक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों के साथ साथ अपने विचारों को प्रस्तुत किया, कि भविष्य के भारत को लेकर किन-किन सुधारों को किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ।


इसी क्रम में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी 2024 को देहरादून के DIT में किया गया था। जिसमें 13 अलग-अलग जनपदों से आए हुए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और राजेंद्र कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।


यह पूरा कार्यक्रम भविष्य के भारत को लेकर युवाओं के अंदर किस प्रकार कि दूरदर्शिता है, उस पर आधारित था जिसमें शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण व भारत की विश्व में नेतृत्व क्षमता किस प्रकार की रहने वाली है, पर आधारित रहा।
राजेंद्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय डाॅ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एम एम सेमवाल, केंद्र के शिक्षक डाॅ. आशीष बहुगुणा एवम डाॅ. प्रकाश कुमार सिंह के उचित मार्गदर्शन को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: