अरुण मिश्रा
उत्तराखण्ड में लगातार भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कमेड़ा के पास 15 घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। जिसे सोमवार,12 सितम्बर को 12:00 बजे दोपहर में खोला गया। जिससे सड़क के दोनों छोर पर फंसे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग कमेड़ा गांव के समीप भूस्खलन होने के कारण गुरुवार, 12 सितम्बर सांय को बंद हो गया था। भारी बारिश के चलते मार्ग पूर्णतः अवरूद्ध हो गया जिसे 13 सितम्बर, शुक्रवार को दोपहर 12:00 खोला गया जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
सड़क बंद होने के कारण गुरुवार, 12 सितम्बर सांय को गौचर में यात्रियों की भारी भीड़ रही। यात्रियों को ठहरने के लिए दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को सुचारु करने पर जुटा रहा। इस पर चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान पुलिस के जवान व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।