कठूली से परसुंडाखाल के लिए निकले थे यात्री
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पौड़ी जिले के ही खिर्सू में शादी समारोह के लिए यात्रियों को ले जा रही एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त गई। हादसे में चार लोगों की मौत तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने उपचाराधीन घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश ले जाया जाएगा।
https://regionalreporter.in/uttrakhand-me-aaye-din-ho-rhe-sadak-hadse/
विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खिर्सू में कठूली के समीप एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में हताहत होने की सूचना आई है, जो एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कठूली से परसुंडाखाल जा रहे थे। श्रीनगर कोतवाली के एसआई सुनील रावत ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हुए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन को इस संदर्भ में सूचित किया गया है। घायलों को प्राथमिक चिकित्सालय खिर्सू में प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है।