Road accidents in uttrakhand उत्तराखंड में आए दिन हो रहे सड़क हादसे


10 यात्रियों समेत टाटा सूमो गिरी गहरी खाई में
शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर 26 यात्रियों से भरी बस गिरी थी अलकनंदा में

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में आए दिन हो रहे सड़क हादसे बताते हैं कि सड़क, परिवहन एवं यातायात विभाग की ओर से कुछ खामियां तो हैं, जो इस कदर आए दिन दुर्घटनाएं मानव जीवन को लील रही हैं। रविवार को पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र से दुर्घटना की दुखद सूचना आई है।
हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन नौ घायल यात्रियों का उपचार हंस अस्पताल चमोलीसैंण में चल रहा है।


विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब छह बजे पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में एक टाटा सूमो कोलार बैंड के समीप अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
घटना होते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना पहुंचाई। सूचना मिलते ही मय फोर्स पुलिस बल तथा एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। हादसे में नौ गंभीर घायल जबकि एक मामूली रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र हंस अस्पताल चमोलीसैंण में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
सभी घायल बीरोंखाल कसानी गांव के निवासी हैं, जो हरिद्वार के लिए जा रहे थे। सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सभी घायल एक ही गांव के हैं। सभी घायल स्थिर अवस्था में हैं।


मुख्य जानकारीः घायलों की सूची (सभी घायल कसानी, बीरोंखाल, पौड़ी गढ़वाल निवासी )
कीर्ति रावत पुत्री महिपाल सिंह, 26 वर्ष
भगवती देवी पत्नी जसपाल सिंह रावत, 43 वर्ष
रश्मि पुत्री जसपाल सिंह रावत, 24 वर्ष
सरोजनी देवी पत्नी दिगंबर रावत, 43 वर्ष
अनीता देवी पत्नी जगवीर सिंह, 40 वर्ष
सूरजपाल सिंह रावत पुत्र बख्तावर सिंह, 46 वर्ष


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: