रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के पहले छात्र संघ अध्यक्ष रहे पंकज कार्की पर दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। https://regionalreporter.in/the-staging-of-the-drama-on-social-evils-was-hurt-by-the-witty-dialogues/
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तीन वर्ष पूर्व ही 2020 में कुमाउं विवि का सोभन सिंह जीना परिसर अस्तित्व में आया। इसके पहले और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की रहे। वर्तमान में एलएलबी का छात्र है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवती ने पुलिस को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने युवती का मेडिकल भी कराया है। एसएचओ अरूण कुमार ने बताया कि मामले की जांच हेमा कार्की कर रही हैं।