सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप Soban Singh, former president of Jeena Complex, Almora accused of rape


रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के पहले छात्र संघ अध्यक्ष रहे पंकज कार्की पर दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। https://regionalreporter.in/the-staging-of-the-drama-on-social-evils-was-hurt-by-the-witty-dialogues/
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तीन वर्ष पूर्व ही 2020 में कुमाउं विवि का सोभन सिंह जीना परिसर अस्तित्व में आया। इसके पहले और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की रहे। वर्तमान में एलएलबी का छात्र है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवती ने पुलिस को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने युवती का मेडिकल भी कराया है। एसएचओ अरूण कुमार ने बताया कि मामले की जांच हेमा कार्की कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: