गोला बाजार में एसडीएम नूपुर वर्मा ने फहराया तिरंगा
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
श्रीनगर गढ़वाल के विभिन्न राजकीय कार्यालयों समेत ऐतिहासिक गोला बाजार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा ने महात्मा गांधी तथा हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। झंडारोहण के अवसर पर नगरपालिका के समस्त कर्मचारी गोला बाजार में उपस्थित रहे।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कॉलेज समेत खिर्सू क्षेत्र के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों आदि में भी 76वें गणतंत्र दिवस को हषोल्लास से मनाया गया। शैक्षणिक संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।