मनोज उनियाल
देशभर के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुति
National Drama Fastival 2024 in Uttrakhand srinagar
मुख्य बातें
श्रीनगर। शहर में कल (5 मार्च) से नाटकों की धूम मचने जा रही है। राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव जश्न-ए-विरासत 2024 का आगाज मंगलवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के मिनी ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें देश भर के नामी कलाकार शिरकत कर अपनी प्रस्तुति देंगे।
विस्तार
चार दिनों तक चलने वाले सातवें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2024 जश्न ए विरासत का शुभारंभ 5 मार्च को खालिद की खाला नाटक से होगा। इस नाटक को दिल्ली के थिएटरलीला एक्टिंग स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
जबकि छह मार्च को हेमवती नंदन बहुगुणा के थिएटर डिपार्टमेंट द्वारा थेंक्यू बाबा लोचन दास नाटक का मंचन होगा। सात मार्च को एकलव्य थिएटर देहरादून द्वारा एक रुका हुआ फैसला और आठ मार्च को यूपी के विमर्श थिएटर ग्रुप द्वारा मेरा राजहंस नाटक का मंचन किया जाएगा।
तैयारियां पूरी, अब मंचन का इन्तजार
जश्न ए विरासत टीम के सदस्य परवेज अहमद ने बताया की राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी व रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। परवेज ने बताया कि पास के द्वारा दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। पास पूरी तरह से निशुल्क हैं। राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव मोहन नैथानी एवं मनोज कंडियाल की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान फोटो, पेंटिंग और डाक टिकट की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।