अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दिया संदेश
पर्यावरण संरक्षण की जरूरत बताई, सोशल साइट्स के प्रति चेताया
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा वर्तमान में सोशल साइट्स के दुष्प्रभावों के प्रति नाटक के माध्यम से चेताया। https://regionalreporter.in/mool-niwas-maharaili-10-march-ko/
इस मौके पर मुख्य अतिथि जीतेंद्र धीरवाण ने काबीना मंत्री डा.धन सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए वे जो भी संभव हो, वह करेंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत से बात की जाएगी। विद्यालय की संरक्षक ऊषा नौटियाल ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग तथा शिक्षकों की मेहनत से विद्यार्थियों की मेधा प्रदर्शित हो रही है। यह आयोजन उसका प्रमाण है।
प्रधानाचार्य प्रभा बहुगुणा ने कहा कि विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। श्रीकोट मेडिकल कॉलेज में बीते वर्ष चयनित राजा चमवाल तथा अन्य विद्यार्थियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अथक परिश्रम का लाभ विद्यार्थी ले रहे हैं।
इस मौके पर उत्तराखंड के प्रसि( संस्कृतिकर्मी प्रो.डीआर पुरोहित, प्रसि( संचालक राकेश भट्ट, भगवती मैमोरियल प्रबंधन कमेटी के सदस्य बृजेश भट्ट, योगेंद्र कांडपाल, उद्योग व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, भाजपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी गणेश भट्ट, पंकज सती समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। संचालन शिक्षक उमेश शुक्ला, विद्यार्थी मेहुल खंडूड़ी, आदित्य राणा, अनुप्रिया, वैभव डिमरी, अंकिता ने किया। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने में शिक्षिका अंजू डबराल, केशर कोटियाल, उमा किमोठी, पूजा काला, रचना नौटियाल, किरन भट्ट, रंजना डिमरी, ऊषा डोभाल, रेखा घिल्डियाल, बबीता, स्मिता, नेहा चमोली, पूरन थपलियाल, अखिलेश बहुगुणा, सुनील बलोनी, पंकज सकलानी, विपिन उनियाल, अरविंद रावत आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।