विधानसभा मानसून सत्र में 5013 करोड़ रूपए का अनुपूरक बजट पेश

भैरवदत्त असनोड़ा/विशेष संवाददाता (गैरसैंण)

उत्तराखंड विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5013.05 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट गुरूवार, 22 अगस्त को पेश किया गया।

विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 3756.89 करोड़ रुपए राजस्व मद में जबकि 1256.16 करोड़ रुपए पूंजीगत मद में रखे गए हैं।

अनुपूरक बजट में केंद्र पोषित परियोजनाओं के तहत 1531.65 करोड़ रुपए तथा बाहय सहायतित योजनाओं के अंतर्गत 217.17 करोड़ रुपए का प्रावधन किया गया है।

वहीं अनुपूरक मांगों में सबसे अधिक 718 करोड़ रुपए की धनराशि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) को दी गई है।

शहरी विकास के लिए 192 करोड़ रुपए, समग्र शिक्षा के लिए 697.90 करोड़ रुपए तथा पेयजल विभाग को जल निकासी कार्यों के लिए 120 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

सीएम उड़न खटोला स्कीम

सरकार ने बनारस और अमृतसर के लिए उड़न खटोला योजना शुरू करने जा रही है। राज्य के जिलों में भी इसे संचालित किया जाएगा। इस योजना से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

परिवार पहचान योजना होगी शुरू

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने वादे के हिसाब से अनुपूरक बजट में उत्तराखंड परिवार पहचान योजना शुरू करने जा रही है। इसके के लिए आठ करोड़ का प्रावधान किया है। इसके तहत लाभार्थी परिवारों के यूनीक आईडी होगी और उन्हें जाति व आवासीय प्रमाण पत्र तत्काल मिल सकेंगे।

https://regionalreporter.in/36-48-hours-duty-for-doctors-is-inhuman/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=3M4Yf_VhAJ6qEbhy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: