Teacher’s Day: शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक हुए सम्मानित

जगदीश कालोनी

महान शिक्षक, शिक्षाविद्, दार्शनिक, लेखक, राष्ट्रनिर्माता, भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करते हुए गुरुवार, 5 सितम्बर को खन्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई जी की पहल और प्रयास से कनालीछीना और डीडीहाट के लगभग 60 शिक्षक साथियों को राजकीय आदर्श इन्टर कालेज कनालीछीना के वृहद सभागार में सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कनालीछीना सुनीता कन्याल, विशिष्ट अतिथि के रूप में महिमन कन्याल, अति विशिष्ट अतिथि सरोज जोशी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) अन्य अतिथियों में मनोज कन्याल, हरीश कोहली दोनों ब्लाक के ब्लाक समन्वयक, मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या बबीता ग्वाल, डीडीहाट आदर्श इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य और सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे।

समारोह का संचालन अस्कोट इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य गणेश सिंह खुन्नु जी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख सुनीता कन्याल जी ने विकास खंड के समस्त विद्यालयों को भौतिक रुप से सम्पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

https://regionalreporter.in/19-teachers-honored-with-shailesh-matiyani-award/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=bGieQQF_sB87rKMQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: