उत्तराखंड से युवा संगम की टीम तमिलनाडु रवाना


Team uttrakhand goes for mission Ek Bharat Shreshth Bharat उच्च शिक्षण संस्थानों से चयनित 50 विद्यार्थी शामिल
पद्मश्री कल्याण सिंह रावत व कुलपति ने दिखाई हरी झंडी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के उच्च शिक्षण संस्थानों से चयनित 50 छात्र छात्राओं का दल तमिलनाडु के लिए रवाना हुआ। तमिलनाडु के बाद यह प्रगति यात्रा पुडुचेरी तक पहुंचेगी। मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत व कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि कल्याण सिंह रावत ने कहा कि यह अवसर उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक की संस्ड्डति, परंपराओ और प्रौद्योगिकी के बारे में जानने का अवसर विद्यार्थियों को देगा।

कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि भारत सरकार की पहल पर ”एक भारत श्रेष्ठ भारत“ मिशन के अंतर्गत युवा संगम कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न राज्यों की प्रगति, परंपरा, परस्पर सहयोग, प्रौद्योगिकी तथा पर्यटन से परिचित होंगे।


कार्यक्रम का संचालन प्रो. जेपी भट्ट ने किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. एम एस नेगी, प्राॅक्टर प्रो. वी पी नैथानी, डीन प्रो. हिमांशु बौड़ाई, प्रो. मंजुला राणा, प्रो. एम सी सती, नोडल अधिकारी प्रो. प्रशांत कंडारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: