रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
किच्छा-नगर स्थित होटल में जहर का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई। युवक तीन दिनों से होटल में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। दरवाजा न खोलने पर होटल कर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह होटल कर्मचारी द्वारा पुलभट्टा थाना पुलिस को सूचना दी गई कि होटल पर कमरा किराए पर लेने वाले युवक द्वारा लगातार आवाज दिए जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला जा रहा है।
कमरे में दिनेश जोशी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था तथा जांच करने के दौरान पुलिस ने मृतक की एक डायरी और मृतक का अन्य सामान कमरे से बरामद कर लिया। कमरे में रखे टेबल पर कुछ पाउडर बिखरा हुआ था। प्रथम दृश्यता प्रतीत हो रहा है कि युवक ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।
देवप्रयाग के पास दो ट्रकों की आपसी भीड़न्त
ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग (एनएच 58) पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल देवप्रयाग के समीप दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई है
जिससे हादसे में दोनों वाहनों में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
पुलिस को सूचना मिली की राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित देवप्रयाग के पास धोली-धार में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई है. जिससे हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं.
घटना के बाद घायल भारत राणा (ड्राइवर) निवासी जोशीमठ, अनसूया कुमार (कंडक्टर) निवासी नंदप्रयाग चमोली को मेडिकल काॅलेज श्रीनगर में भर्ती किया गया है, जबकि दूसरे वाहन के ड्राइवर सोहनलाल निवासी कैमल खाला चोरी (पौड़ी गढ़वाल) को हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है.
हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार स्कूटी की जबरदस्त टक्कर
हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती देर रात्रि एक कार और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि मोतीनगर चैराहे के पास हाईवे पर लालकुआं से आ रही कार और हल्द्वानी की तरफ से जा रही स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गए। कार चालक की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने दोनों ही लोगों को मृत घोषित कर दिया।
युवक अल्मोड़ा जिले के तलवाड़ बाड़ी के रहने वाले थे, जो मोटाहल्दू में एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। पुलिस की मानें तो मृतकों का नाम दीवान बिष्ट (30 वर्ष) और अभय बिष्ट (21 वर्ष) है.
पुलिस अब दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। हादसे की सूचना के बाद परिजन भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंच गए हैं। वहीं, कार चालक का नाम रूपचंद श्रीवास्तव बताया जा रहा है, जो हल्द्वानी के गौजा जाली के रहने वाला है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। उधर, हादसे के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है।