NCERT ने जारी की तीसरी और छठी कक्षा की किताबें

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बच्चों को पढ़ाई के दबाव से निकालने और उन्हें खेल-खेल में पढ़ाने का जो सपना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के जरिए देखा गया था, अब वह आकार लेने लगा है।

NEP के तहत अभी सिर्फ तीसरी व छठवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकें ही तैयार की गई है जो कि बाजार में आ गई है। जिसमें बच्चों को चंद्रयान अभियान से जुड़ी रोचक कहानी से लेकर देश पर गर्व करने वाले कविताएं, पारिवारिक जुड़ाव, जीवन मूल्यों को बढ़ाने वाले पाठ के साथ भारत को अच्छी तरह से जानने-समझने वाली विषय वस्तु पढ़ने को मिलेगी।

इसी सत्र से पढ़ सकेंगे किताब

शिक्षा मंत्रालय की ओर से, NCERT की तीसरी और छठवीं कक्षा की सभी पाठ्यपुस्तकें बाजार में आ गई है, जिन्हें छात्र इस सत्र से ही पढ़ सकते है। राज्यों को भी इन पाठ्यपुस्तकों को शुरू करने का सुझाव दिया गया है। गौरतलब है कि स्कूलों के लिए नई पाठ्यपुस्तकों को तैयार करने का काम जुलाई 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किए जाने के बाद शुरू किया गया था।

तीसरी कक्षा का गणित विषय की पाठ्यपुस्तक सबसे रोचक है, जिसका नाम ‘गणित मेला’ है । और वह बच्चों के कौतूहल को ठीक वैसे ही बढ़ाने वाली है, जैसे मेले में बच्चे हर खिलौने को देखकर इतराने लगता है।

इनमें वैसे तो 14 पाठ है, लेकिन प्रत्येक पाठ का नाम रोचक है। पहले पाठ का नाम है ‘नाम में क्या है?’ तो वहीं अन्य पाठों के नाम ‘दोहरा शतक’, ‘नानी मां के साथ छुट्टियां’, ‘कुछ लेना कुछ देना’, ‘सूरजकुंड मेला’ जैसे नाम है। इतना ही नहीं, तीसरी कक्षा के बच्चों को चंद्रयान मिशन की कहानी जिस अंदाज में परोसा गया है, वह बच्चों के मन-मस्तिष्क पर सदैव के लिए छप जाने वाली है।

वही छठवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की नई पाठ्यपुस्तक में एनसीईआरटी ने ‘इंडिया, दैट इज भारत’ नाम से एक पाठ रखा है, जिसमें बताया है कि देश का प्राचीन नाम क्या है। साथ ही देश का इंडिया नाम कैसे विदेशियों ने रखा। इसके साथ ही इनमें देश की संस्कृति और उसके इतिहास की भी पूरी जानकारी दी गई है।

https://regionalreporter.in/high-courts-decision-for-butter-festival/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=qu15OivvODnWOtXy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: