गढ़वाल विश्वविद्यालय में “NEP-2020 पर जागरूकता कार्यक्रम” का सफल आयोजन

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

सोमवार, 9 सितम्बर को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर (गढ़वाल) में, बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए “नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय तथा कला संप्रेषण एवं भाषा संकाय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रो. प्रशांत कंडारी, समन्वयक NEP HNBGU ने छात्र-छात्राओं को पांचवें एवं छठवें सेमेस्टर के लिए विषय एवं क्रेडिट सिस्टम से सम्बंधित जानकारियां दी तथा छात्र-छात्राओं को यह बताया कि वे किस प्रकार से 4 वर्षीय (होनर्स एवं शोध) पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकते हैं।

छात्र-छात्राओं को सामाजिक विकास पाठ्यक्रम जो कि दो क्रेडिट का है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रो. प्रशांत कंडारी द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. हिमांशु बौड़ाई संकायध्यक्ष मानविकिय एवं सामाजिक विज्ञान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही प्रो. मंजुला राणा संकायध्यक्ष कला संप्रेक्षण एवं भाषा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा उन्हें नई शिक्षा नीति के लाभों के बारे में जानकारी दी।

प्रो. प्रशांत कंडारी ने विस्तृत रूप से छात्र-छात्राओं को पांचवें से आठवें सेमेस्टर तक के विषयों के बारे में जानकारी दी तथा अंत में छात्र-छात्राओं के नई शिक्षा नीति के संदर्भ में प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस कार्यक्रम के अंत में पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान भरत सिंह दोसाद, द्वितीय स्थान चंद्रकला रावत एवं तृतीय स्थान आशुतोष बछेरी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एम. एस. नेगी, प्रो. आशुतोष गुप्ता, डॉ हिरन्यमय राय, डॉ चंद्रशेखर जोशी, डॉ. नागेंद्र रावत, डॉ. नितीश बौंठियाल, डॉ. धीरज शर्मा और डॉ राकेश नेगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ठाकुर देव पांडे ने किया।

https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=Jh19vxPT3UB_u9iX
https://regionalreporter.in/financial-planning-par-expert-ki-ray/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: