मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 05
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अल्मोड़ा स्थित बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में बीते वृहस्पतिवार को लगी विकराल आग ने असमय चार जिंदगियां ले ली। आग बुझाने गए आठ कर्मियों में छह वनकर्मी तथा दो पीआरडी जवान शामिल थे।
जिसमें तीन वन कर्मियों तथा एक पीआरडी जवान की आग बुझाते हुए बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई थी, जबकि बुरी तरह झुलसे अन्य तीन वन कर्मी तथा एक पीआरडी जवान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=iqOdn7PbJ8eVrTOG
दिल्ली एम्स में भर्ती एक और वनकर्मी ने तोड़ा दम
चारों वनकर्मियों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां से सभी को हायर सेंटर एम्स दिल्ली रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान वनकर्मी कृष्ण कुमार (21 वर्ष) ने बुधवार यानि की आज 1ः 37 बजे दम तोड़ दिया है। जबकि भगत सिंह भोज (38 वर्ष), कैलाश भट्ट (44 वर्ष ) और कुंदन नेगी (44 वर्ष) का उपचार चल रहा है।