रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने 2024 के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है। IIRF के अनुसार, रैंकिंग 7 प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है, जो प्लेसमेंट प्रदर्शन, शिक्षण अधिगम और संसाधन, अनुसंधान, उद्योग आय और एकीकरण, प्लेसमेंट रणनीति और सहायता, और बाहरी धारणा के आधार पर भारतीय सामाजिक-आर्थिक और औद्योगिक पैमाने पर ध्यान केंद्रित करती है, जिस पर छात्रों, शिक्षकों, उद्योग विशेषज्ञों और पूर्व छात्रों द्वारा देश भर में भरोसा किया जाता है।
हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय ने अपनी IIRF रैकिंग में 2024 में उल्लेखनीय सुधार करते हुये देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 21वां स्थान प्राप्त किया है। गढ़वाल विवि के कुशल मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया है। रैंकिंग पद्धति सर्वेक्षण और अनुसंधान पर आधारित है और पूरे देश में व्यापक रूप से स्वीकार की जाती है।
यह संस्था पूरे देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, बिजनेस स्कूलों, लॉ कॉलेजों, डिजाइन स्कूलों, आर्किटेक्चर कॉलेजों और डिग्री कालेजों सहित देश के 1000 से अधिक संस्थानों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करता है।
पिछले वर्ष की IIRF रैकिंग में गढ़वाल विवि को 926.93 के समग्र सूचकांक स्कोर के साथ देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 30वां स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय ने सभी मापदंडो में अपने स्कोर में काफी सुधार करते हुए 961.69 के समग्र स्कोर के साथ केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 21वीं रैंकिंग प्राप्त की है।
कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने रैंकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बधाई दी है और उम्मीद व्यक्त की है कि यह रैकिंग विश्वविद्यालय बिरादरी को कड़ी मेहनत करने और राष्ट्रीय रैंकिंग में और सुधार करने के लिए प्रेरित करेगा।
भारत के शीर्ष 10 केंद्रीय विश्वविद्यालय
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली (JNU)
- दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
- जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
- हैदराबाद विश्वविद्यालय (UoH)
- डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय
- पांडिचेरी विश्वविद्यालय
- पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUP)
- राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CURAJ)