रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में चमोली जिले के पगनो गांव में कल गुरुवार, 29 अगस्त देर रात को बारिश होने पर फिर मलबा आ गया। जिससे दो गौशाला और चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घरों के आगे मलबे के ढेर लग गए हैं। ग्रामीण रात में जान बचाकर भागे।
स्थानीय निवासी बदरी प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि बारिश के तुरंत बाद अचानक गांव में भारी मलबा घुस आया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों को आनन-फानन में घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा।
ग्रामीणों ने पूरी रात इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। गांव में रह रहे परिवार अब खतरे के बीच अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।
गुरुवार, 29 अगस्त को देर रात अचानक तेज बारिश हुई और पानी के साथ भारी भरकम मलबा गांव में घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि अब स्थिति यह आ गई है कि बारिश होते ही मलबा गांव में आ रहा है। खेत, खलियान, रास्ते सब मलबे से भरे हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर को तो मलबा आने का पता चल रहा है, लेकिन रात को यदि बारिश होती है तो कोई भी सो नहीं पाता है।
बता दें कि बीते तीन साल से पगनों गांव के ऊपर से भूस्खलन हो रहा है। जिससे गांव के 53 परिवारों के उपर खतरा मंडरा रहा है। उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर कुछ परिवार जोखिम वाले घरों में ही रहने को मजबूर हैं।