ICC चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय बने जय शाह
1 दिसम्बर से संभालेंगे पदभार
स्टेट ब्यूरो
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा। बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। वे 1 दिसंबर, 2024 से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। सिर्फ 35 साल के शाह आईसीसी के इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन होंगे।
आईसीसी ने कुछ ही दिनों पहले ग्रेग बार्कले के पद छोड़ने का ऐलान किया था जो लगातार 2 कार्यकाल से ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आईसीसी के संविधान के मुताबिक चेयरमैन को लगातार 3 कार्यकाल मिलने का प्रावधान है लेकिन न्यूजीलैंड के बार्कले ने तीसरे कार्यकाल से इनकार कर दिया था।
भारत से 5वें चेयरमैन
जय शाह आईसीसी के शीर्ष पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया 1997-2000 (प्रेसिडेंट), शरद पवार 2010-2012 (प्रेसिडेंट), एन श्रीनिवासन 2014-2015 (चेयरमैन) और शशांक मनोहर 2015-2020 (चेयरमैन) अलग-अलग वक्त पर आईसीसी में रहे हैं।
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=39Bgu3LT1n2lKR5d
https://regionalreporter.in/even-after-spending-crores-of-rupees-the-road-remains-as-it-is/