कोलकाता रेप-मर्डर केस: श्रीकोट मेडिकल कालेज में निकाला गया कैडल मार्च

ट्रेनी डाक्टर के साथ हुई घटना पर दुख जताया श्रीनगर
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या पर दुख जताते हुए इसके विरोध में श्रीकोट बेस अस्पताल से मेडिकल कालेज तक कैडल मार्च निकाला।

डाक्टरों ने कहा कि 21वीं सदी में भी महिला के साथ ऐसा हो रहा ये ठीक नहीं। मामले में जस्टिस मिलना चाहिए। जबकि पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई।

डाक्टरों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। इस दौरान एमबीबीएस छात्र, संकाय सदस्य, इंटर्न, जेआर, एस आर आदि मौजूद रहे।

जानें क्या है मामला
कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव शुक्रवार, 9 अगस्त सुबह बरामद किया गया। कथित तौर पर प्रशिक्षु बलात्कार और हत्या की शिकार हुई।

पुलिस के मुताबिक़, बलात्कार और हत्या की ये घटना रात तीन से सुबह छह बजे के बीच हुई है। इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

पीड़िता के माता-पिता ने मामले की जांच अदालत की निगरानी में कराने की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सीबीआई जांच की मांग को लेकर कई अन्य जनहित याचिकाएं भी दायर की गई थीं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतका का यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पीड़िता की आंखों, मुंह और निजी अंगों से खून बह रहा था। उसके बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, और होठों पर भी चोटें लगीं थीं।

आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था और जांच शुरू होने के छह घंटे के भीतर ही अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया था।

पुलिस ने इस मामले में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह 2019 में एक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में कोलकाता पुलिस में शामिल हुआ था।

पुलिस घटनास्थल से जुटाए सबूतों की मदद से अभियुक्त तक पहुंची। पुलिस को सेमिनार हॉल से एक टूटा हुआ ब्लूटूथ इयरफोन मिला था। ये अभियुक्त के फ़ोन से कनेक्ट हो गया।

इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में भी अभियुक्त अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में सुबह क़रीब चार बजे दाख़िल होता हुआ दिखा। इस वक़्त अभियुक्त ने इयरफ़ोन पहन रखा था लेकिन जब क़रीब 40 मिनट बाद वो अस्पताल से निकला, इयरफ़ोन उसके कान में नहीं थे।

https://regionalreporter.in/tragic-accident-in-srikot-ganganali/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=YJ75osQdTJ7TA457

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: