हल्द्वानी: सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत Haldwani: Scooty rider dies in road accident

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हल्द्वानी:- घर से बाजार जा रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। बरेली रोड स्थित वाहन के एक शोरूम के पास अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से वहां फरार हो गया। स्कूटी सवार युवक को लोगों ने एसटीएच पहुंचाया , जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


बताया जा रहा है कि युवक हरिपुर केशवदत्त अर्जुनपुर निवासी रोहित कोहली (आयु 26) मोटाहल्दू स्थित एक आटोमोबाइल पार्ट्स कंपनी में कार्य करता था। मंगलवार को रोहित अपनी स्कूटी लेकर घर से बाजार की तरफ जा रहा था। जहां बरेली रोड स्थित एक शोरूम के पास उसकी स्कूटी में किसी अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। इस्लामी लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को एसटीएच पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रोहित के चाचा ने बताया कि रोहित के परिवार में उसकी पत्नी और चार साल का बेटा, माता-पिता व अन्य लोग है। 4 साल के बेटे के सर से उठा पिता का साया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: