लोहाघाट में राज्यपाल ने जताई चिंता
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पौडी गढ़वाल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौडी गढ़वाल, लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों की निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। school/https://regionalreporter.in/swani-phulari-becomes-vaishnavi-of-marshall-school/
इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बंटी चन्द्रा पुत्र सोनू चन्द्रा एवं साक्षी पुत्री पप्पू को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।
https://regionalreporter.in/the-governor-called-drug-addiction-the-biggest-challenge/
दोनों अभियुक्त लगातार कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय थे ये लोग उ०प्र० बरेली से स्मैक को कम दामों पर लाकर युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करते हैं। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो लगातार कई अपराधों में संलिप्त हैं व सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर जेल भेजने का सिलसिला जारी है।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में नशाखोरी से अभिभावकों तथा विद्यालयों के लिए परेशानी का सबब तथा युवाओं के लिए जीवन का खतरा तथा अपराध की ओर बढ़ाने का मुख्य जरिया बन रहा है। बीते 31 मार्च को लोहाघाट पहुंचे उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखण्ड में बढ़ती नशाखोरी को गंभीर संकट बताया है। उन्होंने कहा कि नशे के बढ़ते खतरे पर लगाम के लिए प्रभावी ढंग से काउंसलिंग जरूरी है। उन्होंने इसके लिए टीम वर्क से काम करने की जरूरत बताई। पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग को बेहतर समन्वय के साथ समाज में फैल रहे नशे के जहर को मिटाने के लिए काम करने को कहा।
उन्होंने युवाओं को नशे के दलदल से निकलने और मानव तस्करी जैसे अनेक अपराधों की रोकथाम के लिए प्राणसन को तत्परता से काम करने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि समाज की सबसे गंभीर समस्या नशा है, इसके स्थाई समाधान के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने लोहाघाट के आईटीवीपी के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में विकास सहित विभिन्न जानकारियां ली।