अंकिता मेरी ही नहीं उत्तराखण्ड की बेटी : सोनी देवी
पूर्व पालिकाध्यक्ष पूनम तिवारी ने दिया समर्थन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अंकिता भंडारी को न्याय देने की मांग को लेकर अंकिता के माता-पिता,जागो उत्तराखण्ड के आशुतोष नेगी आज दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। यहाँ पीपलचौरी तिराहे पर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया।
https://regionalreporter.in/dead-body-of-youth-who-had-gone-to-play-holi-in-champawat/ श्रीनगर गढ़वाल के पीपलचौरी तिराहे पर अंकिता के माता – पिता के धरने को समर्थन देने बड़ी संख्या में लोग धरनास्थल पर पहुंचे। वक्ताओं ने डेढ़ वर्ष से लम्बे समयानतराल के बाद भी अंकिता को न्याय न मिलने पर अफ़सोस जताया।
पूर्व पालिकाध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि अंकिता की न्याय की लड़ाई के साथ वह हमेशा खड़ी रहेंगी। उन्होंने पूरे मामले में सरकार पर लीपापोती का आरोप लगाया। वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी के आंदोलन को मजबूत करने की बात कही।
आज धरने के दूसरे दिन समर्थन में विभिन्न संगठनों,सामाजिक संगठनों के लोग समर्थन देने आए समर्थन देने निवर्तमान सभासद संजय फौजी, संजय घिल्डियाल, प्रदीप बहुगुणा, उपासना भट्ट, अरुण कुमार( लेखक )आयुष भंडारी यूथ कांग्रेस, सूरज नेगी एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष, गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव आंचल राणा, छात्र प्रतिनिधि शिवांगी सिंह, पूर्व छात्र प्रतिनिधि मोनिका चौहान, रेशमा (जस्टिस फॉर अंकिता समिति श्रीनगर), एआईडीएसओ जिला सचिव (संदीप कुमार) राजदीप, अनिल तिवारी, सुमन, कुसुमलता कविता वर्मा, साइना खान आदि बड़ी संख्या में लोग थे।
अंकिता भंडारी की माता सोनी देवी ने कहा कि मैं सभी जनता से अपील करती हूं की मेरी बेटी उत्तराखंड की बेटी है सभी लोग जरूर इस के समर्थन में आए। अधिवक्ता आशुतोष नेगी ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी केस को दबाने की कोशिश कर रही है। जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता हम यहां से नहीं उठेंगे।