अर्जेंटीना ने 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका फुटबाॅल कप

लियोनेल मेसी के की चैथी इंटरनेशनल ट्राॅफी
स्टेट ब्यूरो

अर्जेंटीना ने रिकाॅर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका फुटबाॅल कप का खिताब जीत लिया है। मियामी के हार्ड राॅक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हराया।

108 साल के इतिहास में यह दूसरी बार था जब कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट दक्षिण अमेरिका के बाहर आयोजित किया गया। दोनों बार 2016 और 2024 में इसकी मेज़बानी संयुक्त राज्य अमेरिका ने की थी।

निर्धारित 90 मिनट तक के खेल में स्कोर 0-0 रहा। मैच एक्सट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। आखिरकार मुकाबले के 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर दिया। अंत तक यह बढ़त कायम रही और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम 1-0 से मैच जीतकर चैंपियन बनी।

कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है। इससे पहले 2021 में टीम ने ब्राजील को फाइनल में हराया था ।कोलंबिया ने आखिरी बार 23 साल पहले 2001 का फाइनल खेला था और अपनी मेजबानी में चैंपियन बनी थी।

मैच के दौरान 36वें मिनट में चोटिल हुए मेसी
हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा। हालांकि, अर्जेंटीना और कोलंबिया दोनों को मौके मिले, पर कोई भी टीम बढ़त लेने में सफल नहीं हुई। वहीं मैच के 36वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी चोटिल हो गए और 2 मिनट के लिए मैच रूका। वहीं इससे पहले 27वें मिनट में कोलंबिया के जॉन कोरडोबिया को येलो कार्ड दिखाया गया।

मैच के दौरान 64वें मिनट में मेसी हुए फिर से हुए चोटिल, हुए मैच से बाहर
दूसरे हाफ में मैच के 64वें मिनट में एक बार फिर से मेसी चोटिल हो गए और उनको बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह निकोलस गोंजालेज को आना पड़ा। जब मेसी मैदान से बाहर गए तब तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थीं। मेसी बाहर जाने से काफी निराश थे वह रोते हुए नजर आए।

https://regionalreporter.in/jammu-kashmir-terror-encounter/
https://youtube.com/shorts/JINHtA1Nvy8?si=K2CkSdBFsjs2hsZq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: