विदेशी छात्रों के लिए दो विशेष श्रेणी के वीजा की शुरुआत

भारत ने देश के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विदेशी छात्रों के लिए दो विशेष श्रेणी के वीजा शुरु किए हैं

भारत ने देश के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए दो विशेष श्रेणी के वीजा शुरू किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने ‘ई-स्टूडेंट वीजा’ और ‘ई-स्टूडेंट-एक्स’ वीजा पेश किए हैं।

सभी आवेदकों को सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘स्टडी इन इंडिया’ (एसआईआई) पोर्टल का उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि ई-स्टूडेंट वीजा सुविधा का लाभ एसआईआई पोर्टल पर पंजीकृत पात्र विदेशी छात्र उठा सकते हैं, जबकि ई-स्टूडेंट-एक्स वीजा, ई-स्टूडेंट वीजा रखने वालों के आश्रितों को दिया जाता है।

एसआईआई पोर्टल से उन विदेशी छात्रों की दाखिला प्रक्रिया सुविधाजनक बनेगी जो भारत में दीर्घकालिक या अल्पकालिक कोर्स करना चाहते हैं। छात्रों को ‘इंडियन वीजा ऑनलाइन’ पोर्टल पर अलग से वीजा के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन उनके आवेदन की प्रामाणिकता एसआईआई आईडी द्वारा जांची जाएगी। 

अधिकारियों ने बताया कि ई-छात्र वीजा ऐसे विदेशी नागरिकों को दिया जाएगा, जो भारत में अध्ययन के लिए दाखिला लेंगे और जो भारत में वैधानिक व नियामक निकाय द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में नियमित, पूर्णकालिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और ऐसे अन्य औपचारिक प्रोग्राम में अध्ययन करना चाहते हैं।

पाठ्यक्रम की अवधि के आधार पर पांच साल तक के लिए छात्र वीजा जारी किए जाएंगे। वीजा की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।

https://regionalreporter.in/68th-national-school-games-2024-25-begins/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=g-oD_PsRGpr_P0L9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: