अरुण मिश्रा
गौचर सिदोली क्षेत्र के अराध्य देवी देवराड़ी मां का तीन दिवसीय मेला आगामी 10 सितम्बर से शुरू होगा। मेले का शुभांरभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी करेंगे।
सिदोली क्षेत्र के देवलगांव की देवराड़ी मेले की तैयारियों को लेकर रविवार, 1 सितम्बर को मेला अध्यक्ष प्रदीप राणा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। 10-12 सितम्बर तक तीन दिवसीय मेले का उदघाटन इस बार रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी करेंगे तथा उनके साथ मुख्य अतिथि रूप में हिमानी वैष्णव कर्णप्रयाग ब्लाक प्रमुख एवम जिला पंचायत जाख वार्ड के विनोद नेगी होंगे।
11 सितम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला एवम कांग्रेंस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी और प्रदेश महामंत्री राधाकृष्ण भट्ट होंगे।
अंतिम दिन मेला समापन में कर्ण प्रयाग विधायक अनिल नौटियाल राज्य मंत्री रमेश गड़िया और नगर पालिका गौचर की निर्वतमान अध्यक्ष अंजु बिष्ट होंगे।