रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तरकाशी से गंगोत्री मंदिर के दर्शन को जा रहे अहमदाबाद के तीर्थ यात्रियों का एक वाहन बुधवार को सोनगाड के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। पुलिस और SDRF की टीम ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले आए।
बुधवार यानि की 15 मई को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढबरानी से आगे सौनगाड़ के पास गंगोत्री धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का टेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होने से सड़क पर ही पलट गया।
वाहन में चालक समेत 18 यात्री सवार थे। जिनमें आठ तीर्थ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बुधावार को भटवाड़ी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
साथ ही SDRF टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सर्चिंग करते हुए प्राप्त कीमती व आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।