Garhwal University’s boxer Neema shines गढ़वाल विवि की बॉक्सर नीमा ने बिखेरे जलवे


अंतर विश्वविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिद्वंदी को 4-1 से हराया

अंतिम आठ में प्रवेश कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में बनाया स्थान
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

लवली प्रोफेशनल विव जालंधर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता 2023-24 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की नीमा कोश्यारी ने फिर अपने झंडे गाड़ दिए हैं। नीमा ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम- 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। https://regionalreporter.in/ho-ho-holak-re-story/


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की दो महिला बॉक्सर नीमा कोश्यारी तथा ओशिन पंथा का चयन उत्तर-पूर्व जोन अंतर विश्वविद्यालयी महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ था। पंजाब के लवली प्रोफेशनल विवि में आयोजित प्रतियोगिता में ओशिन जीत दर्ज नहीं कर पाई, लेकिन नीमा कोश्यारी ने अपनी प्रतिद्वंदी जेएनवीयू जोधपुर राजस्थान की महिला बॉक्सर तेजस्विनी तंवर को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली। इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2023 में गढ़वाल विवि की यह महिला बॉक्सर भी दो-दो हाथ करती नजर आएंगी। विवि परिवार की ओर से कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल, खेल निदेशक मोहित सिंह, टीम मैनेजर देवेंद्र सिंह, टीम प्रशिक्षक संजय सिंह चौहान ने नीमा को बधाईयां व शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: