विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी

हिमाचल, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड में बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बीजेपी के लिए उपचुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।

हिमाचल प्रदेश की तीन हमीरपुर, देहरा और नालागढ़, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा (अजजा) और उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों के बारे में जानकारी दी गई। ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए कराए जा रहे हैं।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=2yw8SANLPg180uok
उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी

देहरा विधानसभा पर होशियार सिंह चम्बयाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि हमीरपुर में आशीष शर्मा और नालागाढ़ में कृष्ण लाल ठाकुर को प्रत्याशी चुना गया।

भाजपा ने मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कमलेश शाह को उम्मीवार बनाया है। उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी को चुनावी समर में उतारा है, जबकि मंगलौर विधानसभा सीट पर करतार सिंह भडाना को उम्मीदवार बनाया है।

उपचुनाव का कार्यक्रम
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री 14 जून यानि की आज से शुरू हो गयी है, जबकि नामांकन की प्रक्रिया 21 जून व 26 जून को नाम वापसी होगी। 10 जुलाई को मतदान, 13 जुलाई को मतगणना और 15 जुलाई को उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

https://regionalreporter.in/now-the-slip-system-will-be-like-this-in-hospitals/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: