भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची राकेश्वरी मन्दिर रासी

19 हजार 577 तीर्थ यात्रियों व सैलानियों ने किए मदमहेश्वर धाम के दर्शन

पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंची। शुक्रवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गांव पहुंचेगी।

23 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी। 24 नवम्बर से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू होगी।

गुरूवार, 21 नवम्बर को ब्रह्म बेला पर मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग ने गौण्डार गांव में पंचाग पूजन के तहत भगवान मदमहेश्वर सहित सभी देवी-देवताओं का आवाहन कर आरती उतारी तथा निर्धारित समय पर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौण्डार गांव से राकेश्वरी मन्दिर रासी के लिए रवाना हुई।

भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के राकेश्वरी मन्दिर रासी आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर विभिन्न पूजा सामग्रियों से अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र के समृद्धि की कामना की।

भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली आज शुक्रवार, 22 नवम्बर को राकेश्वरी रासी से रवाना होगी तथा उनियाणा, राऊंलैक, बुरूवा, मनसूना यात्रा पड़ावों पर आशीर्वाद देते हुए अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गांव पहुंचेगी।

भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के राकेश्वरी मन्दिर रासी आगमन पर हरिद्वार निवासी नरेश डंगवाल व अजय शुक्ला द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

ओकारेश्वर मन्दिर प्रभारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि ग्रीष्मकाल के 6 माह की अवधि में मदमहेश्वर धाम में 14 हजार 965 पुरुषों, 3 हजार 890 महिलाओं, 578 नौनिहालों, 99 साधु – सन्यासियो व 45 विदेशी सैलानियों सहित 19 हजार 577 तीर्थ यात्रियों व सैलानियों ने मदमहेश्वर धाम पहुंचकर पुण्य अर्जित किया।

उन्होंने बताया कि भगवान मदमहेश्वर के कपाट बन्द होने के पावन अवसर पर लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ व पौड़ी निवासी नारायण दत्त जुयाल के नेतृत्व में नानौ में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

मन्दिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डी एस भुजवाण ने बताया कि भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर मन्दिर समिति द्वारा ओकारेश्वर मन्दिर को विभिन्न प्रजाति के 8 कुन्तल फूलों से सजाया जा रहा है।

वही दूसरी ओर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर जी आई सी के खेल मैदान में कल से शुरू होने वाले त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

जानकारी देते हुए मेला अध्यक्ष राजीव भटट् ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले का आगाज होगा।

इस मौके पर दिवारा यात्रा प्रभारी रमेश नेगी, डोली प्रभारी दीपक पंवार, प्रधान बीर सिंह पंवार, मुकुन्दी सिंह पंवार बिक्रम सिंह रावत, प्रमोद कैशिव, जगत सिंह पंवार, मदन सिंह पंवार, पूर्ण सिंह पंवार, क्षेपस बलवीर भटट्, पूर्ण सिंह खोयाल, शिव सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत, अभिषेक पंवार, शिशुपाल पंवार, रवीन्द्र भटट्, प्रेम सिंह राणा, लखनऊ से ज्योति बर्मा, सचिन कुमार सहित गौण्डार, रासी व उनियाणा के हक-हकूकधारी, जनप्रतिनिधि, मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/i-express-my-gratitude-to-the-god-like-people-of-kedarnath/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=dcZqp_Y5k2FJYbqu
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: