NIT उत्तराखण्ड में इस सत्र से आरंभ होगी MSc की पढ़ाई

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

NIT उत्तराखंड में इंजीनियरिंग के अलावा इस सत्र में पहली बार MSc की भी पढ़ाई होने जा रही है. इसके साथ ही NIT में बीटेक, एमटेक, पीएचडी कोर्स भी संचालित होंगे.

NIT जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. उत्तीर्ण अभ्यर्थि एमएससी फिजिक्स, एमएससी मैथ्स, एमएससी रसायन विज्ञान में एडमिशन लेने के योग्य होंगे.

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

छात्रों की पढाई 1 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. एनआईटी में पांच ट्रेडों में विभिन्न कोर्स संचालित किये जाते हैं, जहां बीटेक कोर्स में 150 सीट पर ट्रेड निर्धारित किए गए हैं. वहीं एमटेक के लिए 60 सीटों पर एडमिशन किए जाने हैं. साथ ही पीएचडी के छात्र टेस्ट क्वालीफाई कर NIT में एडमिशन ले पाएंगे. छात्रों को रहने, खाने की दिक्कत ना हो इसके लिए NIT प्रशासन ने हॉस्टलों को भी छात्रों के लिए तैयार कर दिया है.

https://regionalreporter.in/pm-modi-to-receive-russias-highest-honor/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: