Congress party leader gnesh godiyal speech in pahadi
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने किया नामांकन
हजारों समर्थको के साथ निकाला रोड शो
देवानंद नौटियाल
लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत और कई कांग्रेसी इस दौरान मौजूद रहे। नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने शहर में अपने हजारों समर्थकों के साथ विशाल रोड शो निकाला तथा जनसभा की, जिसमें गढ़वाली बोली मे दिए गये भाषण से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
हालांकि गणेश गोदियाल के नामांकन में कोई भी दिग्गज नेता आज नही पहुंचे जिस पर गणेश गोदियाल ने कहा की आज प्रदेश में कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियो के नामांकन भी थे, जिस कारण समय की बाध्यता के चलते दिग्गज नेता आज नही पहुंच पाए।
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि उनका मुकाबला देश की राजधानी दिग्गज के साथ हो सकता है, लेकिन बलूनी का मुकाबला खेत में काम करने वाले नेता से है, जिसने पहाड़ की भूमि को सींचा है और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
गणेश गोदियाल ने कहा कि जनता का उन्हें भारी समर्थन और प्यार मिल रहा है, जिसका फायदा उन्हें इस चुनाव में मिलेगा।वहीं मुंबई से मिले इनकम टैक्स के नोटिस और भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के सवालों पर गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्हे गर्व है कि वे 13 साल के उम्र से ही मुंबई गए और 20 साल तक मुंबई में बिजनेस करने के बाद उन्हें अपनी मेहनत की कमाई अपने क्षेत्र में महाविद्यालय के स्थापना में लगाई।गोदियाल ने कहा अपनी मेहनत की कमाई कोई भी जनहित के कार्य में नही लगाता है , उन्होंने कहा कि पहाड़ प्रेम उन्हें बार चुनाव में विजय दिलाएगा।