रूद्रपुर में पहली चुनावी रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी Prime Minister Modi reached the first election rally in Rudrapur

भारी संख्या में उमड़ी जनता को देखकर अभिभूत हुए पी.एम मोदी कहा अभी तो ट्रेलर दिखाया है
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुमाऊँ के अल्मोड़ा व नैनीताल सीट के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली रैली को रूद्रपुर में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का विकास तथा जन-जन का कल्याण ही भाजपा की प्राथमिकता है। अपनी बात शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा देवभूमि से बेहद लगाव है यह कहते हुए उन्होंने गोल्ज्यू तथा राजराजेश्वरी का स्मरण भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को विकसित करना है दस साल में जितना विकास हुआ वह आजतक नहीं हुआ। 12 लाख घरों को पानी का कनेक्शन मिला। 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ मिला। 35 लाख लोगों के बैंक खाते खोले गए। छोटे किसानों के खाते में किसान निधि दी।

https://regionalreporter.in/list-of-40-bjp-star-campaigners-released/

ठेठ अंदाज में नजर आए मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रैली से पूव दो बार रूद्रपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। तीसरी बार रूद्रपुर पहुंचे पीएम मोदी ने अपने ठेठ अंदाज में कहा कि इतनी भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा है कि यह प्रचार सभा है या विजय रैली। इसके साथ ही वे बार-बार यह कहते नजर आए कि नियत सही होती है तो काम ऐसे ही होते हैं। नियत सही तो नतीजे भी सही।

धूप में तप रहे समर्थकों से मांगी माफी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने पहुंचे समर्थकों को धूप में तपते देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों की धूप में तपती तपस्या से विकास लाऊंगा। देवभूमि का यह आशीर्वाद मेरी बड़ी ड्यूटी है।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट

भ्रष्टाचार पर रहे आक्रामक
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनावी भाषण में भ्रष्टाचार पर धार तेज रखी उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दो खेमे हैं। एक तरफ ईमानदार तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी हैं जो धमकी और गाली दे रहे हैं। हम कह रहे हैं भ्रष्टाचार हटाओ वो कह रहे हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। मोदी देश की आवाज सुनता है, मोदी को कितनी गालियां और धमकी दी जाए मैं डरने वाला नहीं आगे आने वाले समय में देश हित से जुडे़ बडे़ फैसले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: