रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
गढ़वाल विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के परीक्षाफल में हो रही देरी पर छात्र संघ उपाध्यक्ष तथा छात्र संघ महासचिव के नेतृत्व में गढ़वाल विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जी. एस. बिष्ट ने विद्यार्थियों को मंगलवार 23 जुलाई 2024 की सायं तक ही परीक्षाफल जारी करने तथा अन्य परीक्षाओं के एक सप्ताह के भीतर घोषित करने का आश्वासन दिया।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-23-at-13.24.34-1-576x1024.jpeg)
इस मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के परीक्षाफल में लगातार देरी कर विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कई परीक्षार्थी नई कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षाफल का इंतजार कर रहे हैं तो कई विद्यार्थी अपनी नौकरियों के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं।
छात्र संघ महासचिव आंचल राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए परीक्षाफल में देरी के कारण विद्यार्थी ना ही किसी दूसरे विश्वविद्यालय में प्रवेश ले पा रहे हैं और ना ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर पा रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।
इस अवसर पर अखिल राणा, आयुष भट्ट, मयंक बहुगुणा और बी-फार्मा के दर्जन भर छात्र मौजूद थे।