02 महिलाओं तथा बच्चे का मिला शव
आर्टिफिसियल ज्वैलरी ने दिया सुराग
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र के बड़ोवाला में अज्ञात शवों के मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी कि तीनों शव कई दिन पुराने लग रहे हैं। जिसमें तीन माह के एक शिशु और दो महिलाओं के शवों की शिनाख्त और उनके बारे में जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि प्राथमिक पड़ताल में मुम्बई के पते साथ कुछ आर्टिफिसियल ज्वैलरी मिलने से मामले के तार मुम्बई से जुड गए हैं।
विस्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 25 जून की देर शाम शिमला बाइपास रोड पर बड़ोवाला क्षेत्र में कूढ़े से दुर्गंध आने की स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने एक महिला और तीन माह के नवजात का शव बरामद किया। जो कई दिन पुराने होने से सड़ी गली अवस्था में थे। पुलिस ने शव को पहचान के लिए कोरोनेशन मोर्चरी में रखवा दिया।
बुधवार सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को कूड़े का ढे़र हटाने पर वहां एक और महिला का शव बरामद हुआ। यह शव भी सड़ी गली अवस्था में था। घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व एसपी सिटी प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को आशंका है कि सभी तीनों शव एक ही परिवार के सदस्यों के हो सकते हैं।
शव के पास से मिले बैग से मिला जगह का पता
पुलिस को तीसरे शव के पास से एक बैग बरामद हुआ, उस बैग पर मुंबई लिखा है तथा उसके अंदर कुछ नकली जेवरात, बच्चों के नए-पुराने कपड़े तथा अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर उनसे जानकारी साझा की है। वहीं, आसपास काम करने वाले व संदिग्ध व्यक्तियों को उठाकर लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यदि महिला और बच्चे का संबंध मुंबई या अन्य जगह से है तो वह यहां इतनी दूर कैसे पहुंचे और किन परिस्थितियों में यह सब हुआ।
पुलिस ने बताया कि देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में भी गुमशुदगी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक-दो जगहों पर एक महिला और उसकी बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली है जिसकी जानकारी पुलिस टीम द्वारा जुटाई जा रही है।