संघ ने कहा- चुनाव डयूटी करेंगे पर मतदान का बहिष्कार
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा चुनाव प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को नोटिस देने की कार्यवाही पर तल्ख तेवर दिखाए हैं। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही शिक्षकों तथा कर्मियों का उत्पीड़न है। इसलिए यदि यही स्थिति रही, तो शिक्षक चुनाव ड्यूटी तो करेंगे लेकिन विरोधस्वरूप मतदान नहीं करेंगे।
उन्होंने पत्र में कहा कि पौड़ी जिले में तीन अप्रैल से लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रशिक्षण चल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन और मतदान अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की ओर से अभद्र व्यवहार हुआ है। डयूटी में तैनात शिक्षकों तथा कर्मियों को लगातार निलंबित और बर्खास्त करने की बात हो रही है, जिससे शिक्षक और कर्मचारी आहत तथा परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी के लिए प्रशिक्षण के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह सरासर शिक्षकों तथा कर्मचारियों का अपमान है। इससे आहत कर्मचारी-शिक्षक ठीक से प्रशिक्षण भी नहीं ले पा रहे हैं। कई वर्षों से लगातार चुनाव डयूटी में तैनात रहे कर्मचारी और शिक्षक इस प्रशिक्षण में शामिल हैं। इस तरह कई विधानसभा और लोकसभा के चुनाव करा चुके शिक्षकों -कर्मचारियों को इस तरह अपमानित किया जाना पहली बार हुआ है।
अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पौड़ी को यह चेतावनी दी है कि यही स्थिति रही तो शिक्षक व कर्मचारी चुनाव डयूटी तो करेंगे लेकिन विरोधस्वरूप अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे।