बीसाबजेड़ में 43 साल बाद फिर शुरू हुई रामलीला Ramlila started again after 43 years

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बीसाबजेड़ क्षेत्र में 43 साल बाद इस साल फिर से श्रीरामलीला मंचन प्रारंभ कर दिया गया है। खास बात यह है कि रामलीला पूरी तरह आध्यात्मिक और शास्त्रीय विधि विधान के साथ आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन रामपूजन रामरक्षास्त्रोत के सम्पूर्ण वाचन व आवाहन के साथ काव्यात्मक शैली में रामकथा मंचन किया जा रहा है। https://regionalreporter.in/gandhi-ke-samne-gandhi/

श्री बुद्धेश्वर रामलीला कमेटी बीसाबजेड़ के अध्यक्ष मोहन चंद और दीपा तिवारी ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही रामलीला के प्रति लोगों में गजब का उत्साह है। सीमित संसाधनों से रामलीला का आयोजन प्रारंभ किया गया, लेकिन श्रद्धालुओं ने भरपूर सहयोग और समर्थन दिया है। इससे कमेटी का हौसला बुलंद है।
प्रख्यात रंगकर्मी शिक्षक डा.सीबी जोशी इस रामलीला में अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। प्रतिदिन स्थानीय देवी देवताओं से संबंधित कथानक और शास्त्र सम्मत जानकारी के साथ ही स्कंदपुराण, मानसखंड, श्रीमद्भागवत, रामायण के विभिन्न सन्दर्भों की जानकारी दर्शकों के समक्ष रखी जा रही है।
इनमें हरेला रोपण, गौरा महेश्वर गाथा का शास्त्रीय प्रकल्प, भागवत कथा के सृष्टिखण्ड के अन्तर्गत लोक देवता, इष्ट देवताओं की उत्पत्ति का सिद्धांत, राम वैराग्य व योगवशिष्ठ के प्रसंग लोगों के लिए चर्चा के विषय बने हुए हैं। जहां एक ओर मझे हुए कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत आधारित गीतों के द्वारा लीला को अभिनीत किया जा रहा है, वहीं भक्ति रस से पूरा स्थान सरोबार हुआ है । ठंड के बावजूद दूर-दूर से लोग लीलामृत का पान करने पहुंच रहे हैं और देर रात्रि तक रामलीला का आनन्द ले रहे हैं।
आयोजकों ने बताया कि यहां आयोजित हो रही रामलीला से पूर्व श्रीराम दोष्टांतक, दुर्गा सप्तशती आदि का पाठ संपन्न होता है। मंचन के दौरान फूहड़ एवं निरर्थक गीत नृत्यों का प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: