गढ़वाल विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों के साथ संविधाान विशेषज्ञ डा. गहलोत ने की चर्चा Constitutional expert Dr. Gehlot discussed with many universities including Garhwal University

ऑनलाइन सात दिवसीय कार्यशाला में अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के विद्यार्थी हुए शामिल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डा.अंबेकर उत्कृष्ठता केंद्र के तत्वावधान में भारतीय संविधान एवं राजनीति विषय पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 26 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया। जिसमें जयनरायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर व संविधान विशेषज्ञ डा. दिनेश गहलोत द्वारा संविधान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

व्याख्यान के प्रथम दिवस डा. गहलोत ने संविधान सभा के गठन, सभा के विभिन्न सत्रों में हुई महत्वपूर्ण चर्चा की व द्वितीय दिवस संविधान सभा के सदस्यों द्वारा लाए गये संशोधनों, महिला सदस्यों की भूमिका व संविधान सभा के सातवें सत्र पर विस्तृत चर्चा की गई।

https://regionalreporter.in/garhwal-vv-mein-annualfunction/

चर्चा के तीसरे दिन डा. गहलोत नें संविधान की विभिन्न अनुसूचियों एवं संविधान में जोडी गई नई अनुसूचियों व उनसे संबंधित विवादों व न्यायालयों द्वारा की गयी व्याख्या से छात्रों को अवगत कराया।
सत्र के चौथे दिन डा. गहलोत ने प्रस्तावना में उल्लेखित प्रत्येक शब्द का महत्व एवं संविधान सभा में प्रस्तावना पर हुई महत्वपूर्ण चर्चाओं का वर्णन किया। पांचवे सत्र में संविधान संशोधन की प्रक्रिया व विभिन्न संशोधनों एवं इससे संबंधित बेरूबारी वाद, गोलकनाथ वाद व केशवानंद भारती वाद में लिए गए निर्णयों पर विस्तृत चर्चा की।
सत्र के अंतिम दो दिनों में डा गहलोत ने संविधान के भाग तीन में उल्लेखित प्रत्येक मूल अधिकार पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला के प्रत्येक सत्र में अनेक छात्रों व शिक्षकों ने डा. गहलोत से सवाल भी किए। कार्यशाला में प्रो एस सी गुप्ता प्रो यूसी गैरोला डा राखी पंचोला, एचपी यूनिवर्सिटी, बीएचयू, जेएनयू, पटना विश्वविद्यालय रायबरेली सहित देश के डा. अंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के विभिन्न संस्थानों से जुड़े छात्रों ने हिस्सा लिया। गढ़वाल विश्वविद्यालय में राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अम्बेडकर केन्द्र के समन्वयक प्रो. एम. एम. सेमवाल, डा. आशीष बहुगुणा, डा. प्रकाश सिंह, विदुषी डोभाल आदि के सहयोग से कार्यशाला संपन्न हूई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: