रेलवे विकास निगम की ओर से मिनी स्टेडियम बनेगा नैथाणा में

मलेथा में वीर माधो सिंह स्मृति द्वार के लिए 1.11 करोड़ स्वीकृत
जामणीखाल, बडियार, टकोली में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की स्वीकृत
सिल्काखाल में उप स्वास्थ्य केंद्र की भूमि संबंधित समस्या
का समाधान कर कार्य होगा जल्द शुरू
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से उपजी समस्याओं के निस्तारण के लिए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी और डीएम मयूर दीक्षित ने रेलवे विकास निगम और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

विधायक ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में विद्युत लाइन, सोलर लाइट, पेयजल लाइन, हैंडपंप की समस्याओं का समाधान किया जाना जरूरी है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि RVNL चौरास के नैथाणा गांव में मिनी स्टेडियम बनाएगा। इसके लिए भूमि संबंधी विवाद का डीएम मयूर दीक्षित ने निस्तारण करते हुए राजस्व उप निरीक्षक और रेलवे के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पूरे पर्वतीय क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित करेगी।

रेलवे परियोजना की सुरंग निर्माण सहित अन्य कार्य तेजी से चल रहे हैं, लेकिन प्रभावित क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समय पर समाधान करना आवश्यक है। विद्युत लाइन, स्टेडियम निर्माण, पेयजल लाइन, सोलर लाइट, हैंडपंप आदि शामिल हैं।

विधायक ने बताया कि जामणीखाल, बडियार, टकोली में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की स्वीकृत मिल चुकी है। सिल्काखाल में उप स्वास्थ्य केंद्र की भूमि संबंधित प्रकरण का समाधान कर कार्य शुरू किया जाएगा। डीएम ने RVNL के डीजीएम ओपी मालगुडी को लंबित सभी समस्याएं हल करने को कहा।

RVNL के डीजीएम मालगुडी ने बताया कि करीब तीन करोड़ की लागत से परियोजना क्षेत्र में काश्तकारों के लिए मधुमक्खी पालन की योजनाएं शुरू की है। मलेथा में विधायक के प्रस्ताव पर वीर माधो सिंह स्मृति द्वार के लिए 1.11 करोड़, वाई जंक्शन के लिए 3 करोड़, विद्या मंदिरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 75 लाख स्वीकृत किए है। इस मौके पर एसडीएम सोनिया पंत, अमित बहुगुणा, अमित मेवाड़ आदि मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/cancer-medicine-will-be-cheaper-in-the-country/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=sqsIxRWKyVS0425a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: