रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के अक्षत नाट्य संस्था की ओर से 90 के दशक तक गढ़वाल क्षेत्र की पुरानी परंपराओं और मान्यताओं पर आधारित गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’ को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल वे फिल्में चयनित करता है जो सामाजिक, राजनीतिक समेत सांस्कृतिक या अन्य किसी प्रकार के विशेष मुद्दे पर प्रकाश डालती हो। बीते माह ये फिल्म स्वीडन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और फ्रांस में जुलाई माह की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म भी चुनी जा चुकी है और अब जल्द ही इस फिल्म को दक्षिण कोरिया में प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म का निर्देशन, लेखन अक्षत नाट्य संस्था से जुड़े अभिनेता जगत किशोर गैरोला ने किया है। इस फिल्म का फिल्मांकन चमोली जिले के चोपता, स्यूण बेमरु, गैर टंगसा, घिंघराण और मंडल घाटी में किया गया।